खतौली/ मीरापुर/ बुढ़ाना। विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहला हादसा खतौली क्षेत्र मे हुआ। मेरठ से जानसठ जा रहे नैनो कार में जानसठ रोड पर उमरपुर लिसोड़ा के समीप एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। सामने से आ रहे बाइक सवार भी कार से जा टकराया। ट्रक चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। चीख पुकार की आवाज पर राहगीरों ने कार में सवार घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बाइक सवार पंकज निवासी गांव बड़कली को मृत घोषित कर दिया, जबकि कार सवार वकील अहमद, अस्ताना बेगम निवासी जसराना, फिरोजाबाद, शादाब, मुस्कान निवासी ब्रहमपुरी मेरठ, बिलाल और हुरेन निवासी मेरठ घायल हुए है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
उधर, मोहल्ला हेतराम कॉलोनी निवासी अरुण पालीवाल अपनी पुत्री 11 वर्षीय तन्वी पालीवाल के साथ होली चौक से घंटाघर की ओर आ रहा था। बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में तन्वी को गंभीर चोट लगी है, जबकि उसका पिता भी घायल है। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मीरापुर। दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर ग्राम बलीपुरा के निकट कार की टक्कर लगने से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। ग्राम बलीपुरा निवासी शौकत (60) अपनी बाइक से घर जा रहा थे। दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर एक कार सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। लोगों ने बताया कि आरोपी कार चालक ने तेज गति से चलाते हुए किसी वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया और गलत दिशा में आकर बाइक सवार को टक्कर मारी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, कार चालक हादसे के बाद फरार हो गया।
बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। सड़क हादसे में बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गई। बागपत जनपद के थाना चांदीनगर के गांव ढिकौली निवासी यशवीर (50) रविवार की शाम पांच बजे बाइक से बुढ़ाना से लौट रहा था। बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास उसकी बाइक बैक हो रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में यशवीर की मौके पर ही मौत हो गई। कस्बा चौकी इंचार्ज गजेन्द्र सिंह ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। आरोपी चालक ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। इंस्पेक्टर ब्रिजेश कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई अजेंद्र ने कोतवाली में दर्ज करवाई है।
मीरापुर। मीरापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पप्पू निवासी ग्राम कुतुबपुर को पकड़ लिया। उसके पास से 25 पव्वे तोहफा मार्का शराब बरामद हुई। इसके अलावा खतौली रोड से राजेन्द्र निवासी ग्राम कुतुबपुर को 18 पैकेट शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया।