
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ आज एआरटीओ कार्यालय से एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने दीप प्रज्वलित करके किया। सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा के आह्वान के साथ सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी क्राइम दुर्गेश सिंह, एसडीएम अजय अम्बष्ट, एआरएम रोडवेज संदीप अग्रवाल, एआरटीओ विनीत मिश्रा, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, टैªफिक इंस्पेक्टर वीर अभिमन्यु सिंह समेत तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ।
एसएसपी ने प्रचार वाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया।एसएसपी ने कहा चालान के पैसे बढ़ाने या चालान काटने से ज्यादा जीवन सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। उन्होंने मुजफ्फरनगर कि जनता से आग्रह किया कि जीवन कि रक्षा के लिए हेलमेट लगाएं, सीट बेल्ट लगाएं और वाहन अपनी दिशा में ओर परिवहन के नियमों का पालन करते हुए ही चलायें। एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी को सड़क सुरक्षा माह में नियमों के पालन का संकल्प लेने के लिए सभी को हाथ उठाकर शपथ दिलवाई। आज शुरू हुई वाहन रैली नगरीय क्षेत्र में हर जगह प्रचार प्रसार करती हुई क्षेत्रो से निकलेगी। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में अधिकारियों ने जीवन बचाव व ड्राइविंग को लेकर अपने अपने विचार रखे और सभी से नियमों का पालन करने का आह्वान किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में अतिथियों ने जीवन बचाव व ड्राइविंग को लेकर दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षित ड्राइविंग के सूत्र बताए। एआरटीओ विनीत मिश्रा ने एसएसपी एसपी सिटी एसपी क्राइम एसडीएम को बुके देकर स्वागत सम्मानित किया।
धमाकेदार ख़बरें
