मुजफ्फरनगर। जिले में बृहस्पतिवार को सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हो गया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने संयुक्त रुप से शुभारंभ किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। अतिथियों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने पर बल दिया गया। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटना एवं उनमें होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाई जा सकती है। उद्घाटन समारोह में यातायात नियमों के संबंध में पूछे गये प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले व्यक्तियों को हेल्मेट देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह के अंत में अतिथियों ने यातायात नियमों के पालन के लिए शपथ दिलाई। यातायात नियमों के प्रचार के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

संचालन मुकेश मुकुल दुआ ने किया। कार्यक्रम में विश्वजीत सिंह एआरटीओ, राम प्रकाश मिश्रा, एआरटीओ (प्रवर्तन), यातायात निरीक्षक आरके शर्मा, बस यूनियन के पदाधिकारी शाहिद खान, कुलदीप कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।