शामली. थानाभवन व जलालाबा में अलग-अलग हुए सड़क दुर्घटनाओं में ठेके पर कार्यरत सफाईकर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि थानाभवन में एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के स्तर मृतक की पहचान कराने की कार्यवाही चल रही है।

थानाभवन अर्पण पब्लिक स्कूल के पास सोमवार की तड़के 3 बजे एक व्यक्ति को वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर सांय तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार शव की हालत देखने से पता चलता है कि जिस व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हुई है, वह हुलिया से श्रमिक लग रहा था।

जबकि दूसरी घटना उस समय हुई जब एक युवक सुबह के समय घर से टहलने के लिए निकला था। दो दिन पूर्व सुबह 9 बजे गांव के मस्तगढ़ रोड पर बालेश्वर टहलने निकला था और उसे बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। परिजनों ने उसे उपचार के लिए शामली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई अरविंद ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।