छपार (मुजफ्फरनगर)। थाना छपार क्षेत्र में देहरादून- दिल्ली हाईवे पर रामपुर तिराहा पुलिस चौकी के पास रोडवेज बस ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। हादसे में युवक संजय चौहान (38) और फुरकान उर्फ काला (35) की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने जाम लगाकर 20 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता दिलाने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। देहरादून से लौट रहे केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने परिजनों को सांत्वना दी।
खतौली क्षेत्र के गांव दाहौड़ निवासी संजय चौहान (38) पुत्र प्रभु और गांव गालिबपुर निवासी फुरकान उर्फ काला (35) पुत्र नूर मोहम्मद शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे बाइक से सहारनपुर में गाय खरीदने जा रहे थे। थाना छपार में रामपुर तिराहा पुलिस चौकी से चंद कदम दूर मुजफ्फरनगर से सहारनपुर जा रही रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। आरोपी चालक बस को छोड़कर फरार हो गए। छपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव मोर्चरी भेज दिए
सूचना पाकर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। 20 लाख रुपये और परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। तहसीलदार सदर अभिषेक साही और सीओ सदर यतेंद्र नागर ने पहुंच कर परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। मृतक संजय चौहान के भाई धर्मेंद्र ने अज्ञात बस चालक के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पुलिस ने बस और बाइक को कब्जे में ले लिया हैं।