मुज़फ्फरनगर। लोकसभा चुनाव को लेकर जारी चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक कार से तीन लाख रुपये बरामद कर जब्त किये हैं। जानकारी के अनुसार इसथेतिक मजिस्ट्रेट विक्रांत कुमार बुधवार को भोपा नहर पुल पर अपनी एसएसआई टीम के पुलिस प्रभारी रविन्द्र कुमार परिहार व अन्य आरक्षी के साथ लोकसभा निर्वाचन की ड्यूटी पर तैनात थे तभी हरिद्वार की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार से चेकिंग के दौरान तीन लाख रुपये की रकम बरामद की गयी, जिसके सम्बंध में कार चालक सन्तोषजनक जानकारी अथवा कोई अभिलेख न दिखा सका, जिससे धन का स्रोत अवैध होने की सम्भावना व्यक्त की गयी तथा प्राप्त धन को ट्रेजरी में जमा कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मामला जानकारी में है। विभाग की ओर से विधिक कार्रवाई की जा रही है।