मुजफ्फरनगर। नगर निकायों के अधीन शहरी क्षेत्रों में गोवंशीय पशुओं के रखरखाव और उनके चारे की व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार ने जिले को 81.92 लाख रुपये जारी कर दिए हैं।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राज्य सरकार की संस्तुति पर नगरीय निकायों में चल रही गोशाला, कांजी हाउस और पशु शेल्टर होम्स के लिए धनराशि जारी की है। जनपद में दस निकायों को 81 लाख 92 हजार रुपये आवंटित किये गए हैं। बुढ़ाना के अधीन बड़कता रोड पर चल रही कान्हा गोशाला के लिए 19.76 लाख, मीरापुर के लिए 10.98, भोकरहेड़ी के लिए 10.43 लाख, पुरकाजी के लिए 8.29 लाख, नगर पंचायत सिसौली को 8.24 लाख, नगर पंचायत चरथावल को 6.59 लाख, नगर पंचायत जानसठ को 5.11 लाख, नगर पंचायत शाहपुर को 4.94 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है।
इसके साथ ही नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की अस्थाई गोशाला के लिए 4.56 लाख और नगर पालिका परिषद खतौली को 3.02 लाख रुपये का वार्षिक बजट जारी किया गया है।