मुजफ्फरनगर। कस्बा निवासी आरएसएस के सह प्रांत कार्यवाह सेवादास की मां का बृहस्पतिवार शाम निधन हो गया। शुकतीर्थ श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री, राज्यमंत्री कौशल विकास सहित आरएसएस के मुख्य पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
कस्बा निवासी सह प्रांत कार्यवाह सेवादास की मां धन्नो देवी (80) कुछ दिन से बीमार चल रही थीं। बृहस्पतिवार शाम उनका निधन हो गया। शुक्रवार दोपहर उनके शव का अंतिम संस्कार शुकतीर्थ स्थित श्मशान घाट पर किया गया। इस दौरान जिले व प्रदेश स्तर के भाजपा व आरएसएस के पदाधिकारियों ने उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, अमित प्रमुख, अनिल प्रमुख, अमित राठी, अरुण सिंह के साथ ही आरएसएस के प्रांत संघचालक प्रेमसिंह, प्रांतीय कार्यवाह फूलसिंह, विभाग प्रचारक रामशंकर, विभाग कार्यवाह प्रमोद त्यागी, जिला कार्यवाह बृजेश, जिला संघचालक सुरेंद्र, खंड कार्यवाह मुकेश, ईश्वर सिंह, श्रीकृष्ण आर्य, राजवीर सिंह, अर्जुन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।