मुजफ्फरनगर। जनपद के तितावी थाना क्षेत्र में एक बीडीसी सदस्य के कथित अपहरण का मामला गरमाता जा रहा है। पिछले करीब 24 घंटे से रालोद तथा अन्य विपक्षी दलों से जुडे लोगों ने पानीपत-खटीमा मार्ग बंद कर रखा है। आज इस मामले में बुलाई गई महापंचायत में लोगों के जमा होने का सिलसिला शुरु हो गया है, जिसमें कोई बडा ऐलान किया जा सकता है। महांपचायत में विपक्षी दलों के कईं बडे नेता भी पहुंच चुके है। इस बीच मुजफ्फरनगर में जिस बीडीसी सदस्य के अपहरण का आरोप लगाया गया है, वह भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ मीडिया के सामने पेश हुआ। बीडीसी सदस्य ने क्या कहा जानने ओर पूरा समाचार पढने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं।