मुजफ्फरनगर। गोल्ड लोन को लेकर बैंक और अन्य संस्थाओं द्वारा आकर्षक प्रलोभन लोगों को दिये जा रहे हैं। ऐसे ही एक प्रलोभन का शिकार हुई महिला का चार तौला सोना बैंक ने बेचकर हड़प लिया। महिला ने आज बैंक पर पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी महिला के साथ रहे। महिला ने बैंक से उसका चार तौला सोना दिलाये जाने की मांग की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूजडू निवासी अमरीन आज अपने छोटे बच्चे और परिजनों के साथ एचडीएफसी बैंक पर पहुंची। उनके साथ भारतीय किसान यूनियन के काफी कार्यकर्ता भी थे। महिला ने बैंक मैनेजर से जाकर लोन लेने के लिए रखे गये उसका चार तौला सोना उनकी जानकारी के बिना बेचकर हड़प करने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान महिला ने बताया कि करीब एक साल पहले उसने अपनी पारिवारिक स्थिति के कारण एचडीएफसी बैंक की गोल्ड लोन योजना के अन्तर्गत चार तौला सोना बंधक रखते हुए लोन लिया था। इसमें बैंक ने उसको 1 लाख 11 हजार रुपये का लोन स्वीकृत किया था।
इसी बीच उसका बच्चा जीने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका उपचार मेरठ में कराया गया, जिसमें काफी रुपया खर्च हुआ। वह बैंक की किस्त समय पर अदा नहीं कर पायी। वह बच्चे के ठीक होने पर बैंक में पहुंची और 15 हजार रुपये बैंक किस्त के रूप में जमा कराने का प्रयासा किया, लेकिन बैंक वालों ने उससे बकाया 27 हजार रुपये एकमुश्त मांगे। जब वह 27 हजार रुपये का प्रबंध कर बैंक में जमा कराने पहुंची तो उसको बकाया रकम 32 हजार रुपये बताई गई और एकमुश्त जमा करने का दबाव बनाया गया। वह आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण यह रकम जमा नहीं करा पाई। अब उसको बताया गया कि उसके द्वारा बंधक रखा गया चार तौला सोना बैंक द्वारा बेच दिया गया है। महिला का आरोप है कि बैंक ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। उसने बैंक में हंगामा करते हुए चार तौला सोना वापस मांगा है। महिला का कहना है कि वह बैंक का बकाया लोन ब्याज सहित जमा कराने को तैयार है।