मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्नान पर आज लखीमपुर खीरी कांड को लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करते हुए यहां भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। किसानों ने यहां पर पुलिस प्रशासन की तमाम बंदिशों को तोड़कर डीएम कार्यालय पर ट्रैक्टर परेड करते हुए प्रदेश सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही डीएम कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया गया। किसानों के प्रदर्शन के कारण आज शहर में जहां जाम की स्थिति बनी रही, वहीं कचहरी में भी आवागमन दूभर हो गया। किसान कचहरी के दोनों गेट से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर घुसे और पूरी तरह से कब्जा जमा लिया।

मंगलवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम कार्यालय का घेराव करते हुए पूरा कब्जा जमा लिया। यहां पर ट्रैक्टर ट्राली लेकर किसान डीएम कार्यालय में ही घुस गये और वहीं पर वाहनों को खड़ा करते हुए भाजपा व प्रदेश सरकार के साथ ही सीएम योगी और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां डीएम कार्यालय के समक्ष ही किसानों ने धरना शुरू कर दिया। इस दौरान वक्ताओं ने भाजपा और उसकी सरकारों पर किसान विरोधी मानसिकता के साथ काम करने के आरोप लगाये। भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है। आज महंगाई के कारण हर वर्ग परेशान है और किसान भी पीड़ित है। 11 महीने किसान आंदोलन को आज पूरे हो चुके हैं, लेकिन सरकार किसानों की समस्याओं को समझने का प्रयास तक भी नहीं कर रही है। सरकार ने खुद रास्ते बन्द किये और किसानों को बदनाम किया जा रहा है। वहीं सरकार के मंत्री किसानों को आतंकवादी बता रहे हैं तो उनका पुत्र किसानों को गाड़ियों के नीचे रौंदकर उनकी हत्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक लखीमपुर खीरी कांड का दोषी अजय मिश्रा केन्द्र सरकार में गृह राज्यमंत्री बना रहेगा, इस प्रकरण में न्याय नहीं हो पायेगा। जांच टीम भी दबाव में है। इसलिए मंत्री का इस्तीफा होना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने और अन्य वक्ताओं ने किसानों के स्थानीय मुद्दों को उठाते हुए जिला प्रशासन से समाधान के लिए काम करने की मांग की। इनमें जनपद में धान खरीद, किसानों के उत्पीड़न आदि विषयों पर प्रशासन से तत्काल काम कर किसानों को राहत पहुंचाने पर जोर दिया गया है।

भाकियू जिला अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा कि जनपद में किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध वसूली की जा रही है मीटर की समय पर रीडिंग नहीं ली जाती एवरेज पर किसानों से अधिक बिल वसूला जाता है इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।थानों में कोई भी कार्य बिना पैसे के नहीं हो पा रहे हैं जिसमें गांव के किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है प्रशासन भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए, अन्यथा आंदोलन खेलने के लिए तैयार रहें ।

प्रदर्शन के उपरांत जिलाधिकारी चंद्रभूषण के नाम एक ज्ञापन भाकियू पदाधिकारियों की ओर से सौंपा गया। इसमें कहा गया कि देशव्यापी अंादोलन के तहत आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। भाकियू ने ज्ञापन के माध्यम से जनपद में धान खरदी में किसानेां के सामने आ रही समस्याओं का निदान करते हुए धान खरीद को सुचारू बनाने की मांग की है। भाकियू ने कहा कि जनपद में किसानों को सही व्यवस्था नहीं होने के कारण सस्ते में अपना धान बेचने के लिए विवश होना पड़ रहा है। भािकयू ने किसानों का गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान कराने, शुगर मिलों को चालू कराने, राष्ट्रीय राजमार्ग 709ए मेरठ करनाल मार्ग पर बिटावदा में पुल का डिजाइन बदलने, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कराकर बीमा योजना व दैवीय आपदा के अन्तर्गत आर्थिक सहायता दिलाने, जनपद के थानों में राजनीतिक दबाव में हो रही कार्यवाही पर रोक लगाने और तहसीलों में सत्यापन, हिस्सा प्रमाण पत्र, विरासत दर्ज करने के नाम पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की है।

आज किसानों के प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया था। प्रकाश चौक के साथ ही कचहरी के प्रत्येक गेट पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। वहीं डीएम कार्यालय पर भी फोर्स तैनात रही। इसके बावजूद भी किसान सभी पाबंदी को धता बताते हुए अपने वाहनों से कचहरी में घुसते रहे। कलेक्ट्रेट परिसर में काफी दूर तक लाल रंग के कारपेट बिछाए गए और डीएम कार्यालय के सामने पदाधिकारियों के लिए एक छोटा सा स्टेज तैयार किया गया। जिस समय किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे तो उस दौरान डीएम चंद्रभूषण सिंह अपने कार्यालय में बैठकर जनसमस्याओं का निस्तारण कर रहे थे। उनकी गाडी आज कार्यालय के बरामदे में पार्क नहीं की गई थी। वहां पर किसानों ने अपने ट्रैक्टर खड़े करते हुए नारेबाजी की।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक, प्रदेश महासचिव जहीर फारूकी एडवोकेट, प्रदेश सचिव चांदवीर फौजी, मण्डल अध्यक्ष नवीन राठी, मण्डल महासचिव धीरज लाटियान, जिलाध्यक्ष नीरज पहलवान, जिला महासचिव सतेन्द्र ठाकुर, युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम, शाहिद आलम, राशिद कुरैशी, राजू पीनना, गुलशन ,सतेंद्र पुंडीर ,शमशाद फरीदी अनुज बालियान संजीव पवार विजेंद्र बालियान सतेंद्र प्रधान नीटू दुल्हेरा, विपिन मेहंदीयान,धर्मवीर, ओम प्रकाश शर्मा ,विदेश मोतला,संजीव भारद्वाज, गुलबहार ,नौशाद देव रावत मोनू ठाकुर सत्येंद्र शक्ति सिंह पीयूष कुमार, कुलदीप सिरोही विकास रहमतपुर शहीद कई किसानों ने संबोधित किया धरना की अध्यक्षता सरदार बूटा सिंह एवं संचालन सतेंद्र पुंडीर ने किया।