मुम्बई। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर नेटिजेंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. वे मॉडलिंग के चलते सुर्खियों में रही थीं. अब उनके बॉलीवुड डेब्यू की खबरें आ रही हैं. सारा तेंदुलकर सिर्फ 24 साल की हैं और ज्यादातर स्टार किड्स की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सारा ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी. उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से ग्रेजुएशन किया है. सारा की मां एक डॉक्टर हैं. हालांकि, ऐसा लगता है कि सारा ने अपने लिए एक अलग ही राह चुनी है. उनके बॉलीवुड डेब्यू करने की अफवाहे हैं.
बॉलीवुड लाइफ ने सूत्र के हवाले से बताया, ‘सारा तेंदुलकर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं. उनकी एक्टिंग में काफी रुचि है. उन्होंने एक्टिंग के कुछ सबक भी लिए हैं. सारा ने कुछ ब्रांड को इंडोर्स भी किया है.’
सूत्र ने आगे कहा, ‘सारा खुद को लो प्रोफाइल बनाए रखती हैं, लेकिन वे अपनी एक्टिंग स्किल से दर्शकों को हैरान कर सकती हैं. वे बेहद टैलेंटेड हैं. सारा जो भी निर्णय करती हैं, उसमें उनके मम्मी-पापा का काफी सपोर्ट रहता है.’
सारा के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स हैं. उन्हें फिलहाल इंस्टाग्राम पर 1.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. सारा के भाई अर्जुन एक क्रिकेटर हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम से खेल रहे हैं. वे डॉमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई को रिप्रेजेंट कर चुके हैं.
सारा तेंदुलकर अगर बॉलीवुड डेब्यू करेंगी तो सुहाना खान, शनाया कपूर और खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स को कड़ी टक्कर मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सारा पेशे से एक मॉडल हैं. उन्होंने दिसंबर 2021 में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं और सोशल मीडिया पर नेटिजेंस के साथ इंटरेक्शन करना पसंद करती हैं.