सहारनपुर । दशहरा महोत्सव में मुख्य अतिथि सांसद इमरान मसूद ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने हर रिश्ता पूरी मर्यादा से निभाया। हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।
रेलवे सोशल यूथ क्लब रेलवे कॉलोनी में विजयदशमी पर्व पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि भगवान श्री राम के नाम पर हमसे नफरत क्यों करते हो, राम जितने तुम्हारे हैं, उतने ही मेरे भी हैं। श्री राम नहीं मिलेंगे मंदिरों के फेरों में, राम मिलेंगे शबरी के झूठे बेरों में। इमरान मसूद ने श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की। सांसद इमरान मसूद का यह बयान सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रहा है।
रेलवे यूथ सोशल क्लब रेलवे कॉलोनी में शनिवार की रात अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह निक्कू के नेतृत्व में दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद इमरान मसूद रहे। इमरान मसूद ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने हर रिश्ता पूरी मर्यादा से निभाया। श्री राम ने पिता से पुत्र, भाई से भाई का, पति से पत्नी का और प्रजा से राजा के रिश्ते को परिभाषित किया।
सांसद ने कहा कि श्री राम नारा नहीं विश्वास है। भौतिकता की नहीं मन की प्यास है। श्री राम नहीं मिलेंगे मंदिर के फेरों में, राम मिलेंगे शबरी के झूठे बेरों में, राम मिलेंगे पंचवटी की छांव में, राम मिलेंगे मर्यादा से जीने में, राम मिलेंगे हनुमान के सीने में।
इमरान मसूद ने कहा कि यह देश राम का है। इसके कण–कण में श्री राम हैं। राम किसी विचारधारा से बंधे हुए नहीं हैं। इमरान मसूद कहते हैं कि आज के इस पावन पर्व पर यह प्रण लेने का काम करें कि प्रभु श्री राम के आदर्शो को अपने जीवन में उतारेंगे।