सहारनपुर जनपद में शनिवार को पुलिस ने एक ऐसा काम किया, जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है। दरअसल, पुलिस की सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बच गई। अगर पुलिस समय से नहीं पहुंचती तो यह व्यक्ति आत्महत्या कर अपनी जान दे देता।
बता दें कि बेहट के लोदीपुर गांव में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना पर यूपी-112 पुलिस समय रहते मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उससे दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद पुलिसकर्मी ने फिल्मी स्टाइल में दरवाजा तोड़कर व्यक्ति की जान बचा ली।
पुलिस के अनुसार युवक ने अपने आप को कमरे में बंद कर रखा था। लेकिन समय रहते उससे बातचीत कर उसे आत्महत्या करने से रोक लिया गया।
वहीं पुलिसकर्मियों के इस सराहनीय कार्य के लिए एसएसपी ने उन्हें 2100 रुपये, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
जमशैद नाम के व्यक्ति ने 112 पर कॉल करके सूचना दी कि बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव लोदीपुर में अहकाम (25) ने अपने आप को कमरे में बंद कर रखा है और वह आत्महत्या की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही यूपी-112 सेवा की सहारनपुर पीआरवी-0997 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अहकाम से बातचीत कर उसे आत्महत्या करने से रोक लिया।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि व्यक्ति गृह क्लेश से परेशान था। पुलिस टीम की तत्परता और सूझबूझ से उसका जीवन बच गया। उन्होंने टीम में शामिल मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार, होमगार्ड इंतजार अली व होमगार्ड (गाड़ी चालक) विजेंद्र सिंह को कर्तव्यपरायणता से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 2100 रुपये की नगद धनराशि का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।