मुजफ्फरनगर। जनपद में पेशी पर पहुंचे सरधना से पूर्व बीजेपी विधायक ने मदरसों के सर्वे पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में जितने मदरसे हैं सभी का सर्वे होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं पहले से कह रहा हूं कि इनमें आतंकी गतिविधियां चलती है पढ़ाई का कोई नाम नहीं है। जितने मौलाना मदरसों में है इनकी अगर जांच हो जाए तो आधों के कनेक्शन आतंकियों से निकलेंगे। मदरसों की जांच होनी चाहिए 90 परसेंट मदरसे सरकारी जमीन पर बनाए गए हैं । मदरसों में आतंकी गतिविधियां चल रही हैं यह बंद होने चाहिए।

बीजेपी पूर्व विधायक संगीत सोम ने बीते कल देवबंद के दारुल उलूम में हुई बैठक पर कहा कि इन्हें डर है कि इनके आतंकी काले चिट्ठे खुल ना जाएं, इन्हें डर है कि आतंक के नाम पर जो ब्लैक मनी इन पर आती है वो खुल न जाए, इन्हें डर है कि जो आतंकी गतिविधियां मदरसे में करते है, वह खुल ना जाए। यदि इन्हें डर ना होता तो यह कहते हैं कि जो आपको करना है करें। सरकार चाहती है कि मदरसों का आधुनिकरण किया जाए, कंप्यूटर लगाएं, अच्छे टीचर दिए जाएं। लेकिन उन्हें मदरसों की आड़ में गलत काम करना है, आतंकवाद बढ़ाना है, जनसंख्या बढ़ानी है और कुछ भी नहीं करना है। उन्होंने कहा कि इन आतंकियों का गुंडों का बहुत जल्द इलाज होना है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है देवबंद में मीटिंग करने वाले आतंकियों गुंडों का इलाज बहुत जल्द किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश में जब से चीते आए है। तभी से सपा और कांग्रेस बौखलाई हुई है। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस दंगों के नाम पर राजनीति करते थे, उन्हीं लोगों ने मुजफ्फरनगर दंगा कराया, आगरा दंगा कराया देवबंद दंगा कराया। उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव ट्विटर ट्विटर खेलते हैं और राहुल गांधी आइसक्रीम खाते हैं तीसरा कोई काम नहीं है इनका। राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर पूर्व बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि वह पहले अपना घर जोड़ ले उसके बाद भारत जोड़ों यात्रा निकाले।