मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के प्रयासों से केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत जिले में लगभग 59 करोड़ की लागत से करीब 98 किमी के 09 मार्गों का नव-निर्माण होगा। केंद्रीय राज्यमंत्री ने अपने आवास पर पीएमजीएसवाई से बनने वाले मार्गों के निर्माण से जुड़े अधिकारियों को बुलाकर इनकी समीक्षा की।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि छह सड़कों का निर्माण शुरू कराया जा रहा है जबकि तीन सड़कों का निर्माण अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि कोरोना काल में शिलान्यास समारोह नही कर सड़क निर्माण गुणवत्ता के साथ शुरू करा दिया जाए।
इन सडकों के निर्माण से मुजफ्फरनगर के लाखों लोगां को लाभ होगा ओर उन्हे आवागमन में सुविधा होगी। जानें जिले में किन-किन सडकों का होगा निर्माण नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं