मुजफ्फरनगर। गांव दुल्हेरा में दो युवकों की हत्या के मामले में शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और विधायक उमेश मलिक ने गांव पहुंचकर दोनों युवकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। मौके पर मौजूद सीओ बुढ़ाना ने दो दिन में दोहरे हत्याकांड के खुलासे का आश्वासन दिया है।
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दुल्हेरा निवासी दो दोस्तों दीपक व पारस तीन दिन पूर्व घर से शाकंभरी देवी दर्शन के लिए निकले थे। अगले दिन दोनों दोस्तों के शव दुल्हेरा के जंगल में माजरा मार्ग स्थित दीपक की नलकूप पर पड़े मिले थे। दोहरे हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के खुलासे की मांग को लेकर हंगामा करते हुए दो घंटे तक शव नहीं उठने दिए थे। इस पर एसएसपी अभिषेक यादव ने 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया था। मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया हुआ है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उधर, शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, विधायक उमेश मलिक व नगर पंचायत अध्यक्ष परमेश सैनी गांव दुल्हेरा में दोनों युवकों के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान ग्रामीणों ने दो दिन बाद भी हत्याकांड का अनावरण नहीं होने की शिकायत की तो केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ बालियान के समक्ष मौके पर मौजूद सीओ बुढ़ाना विनय गौतम ने दो दिन में वारदात का खुलासा करने का आश्वासन दिया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने सीओ को किसी भी बेकसूर को जेल न भेजने के निर्देश दिए।
मृतक दीपक का गुम हुआ मोबाइल अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। दीपक का मोबाइल इस दोहरे हत्याकांड के खुलासे में अहम भूमिका निभा सकता है, जिसके चलते पुलिस मोबाइल बरामद करने को प्रयासरत है। सीओ बुढ़ाना विनय गौतम का कहना है कि कई बिंदुओं पर पुलिस की जांच चल रही है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। निष्पक्षता से हत्याकांड की जांच कर वारदात का सही खुलासा किया जाएगा।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>