शामली। जनपद के कस्बा कांधला की मस्जिदों का सर्वे करने गई पुलिस टीम के साथ एक युवक ने शराब के नशे में अभद्रता गाली गलौच तथा हाथापाई कर वर्दी फाड़ दी। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पुलिस नगर व ग्रामीण क्षेत्र की सभी मस्जिदों का सर्वे कर वहां रहने इमामों तथा मस्जिदों की देखरेख तथा नमाज पढाने वाले मौलवी के नाम व नम्बर की जानकारी कर रही थी। जैसे ही सिपाही मजाहिद अपने एक अन्य साथी के साथ नगर के रेलवे रोड स्थित कुम्हारों वाली मस्जिद पर पहुंचे तो शराब के नशे में मस्जिद के बाहर खड़े आशु ने मजाहिद के साथ अभद्रता तथा गाली गलौच करनी शुरू कर दी।

आरोप है कि आशु ने पुलिस के साथ मारपीट करते हुए सिपाही मजाहिद की वर्दी को फाड़ दिया। मामले की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आया। सिपाही मजाहिद ने थाने में तहरीर देते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने, वर्दी फाड़ने, अभद्रता तथा गाली गलौज करने की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। उधर प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज घटना के बार पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।