मुजफ्फरनगर। मन्सूरपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार गौतम ने बताया कि रविवार देर शाम थाना मन्सूरपूर पुलिस संदिग्भ वाहनो की चेंकिग कर रही थी। इसी दौरान स्प्लेंडर बाइक सवार दो युवको को पुलिस ने रूकने को इशारा किया तो उन्होने पुलिस पर फायरिंग शुरू का दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए दोनो युवको को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए आरोपीयो के नाम वंश आनन्द पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी सैनी नगर माल गोदाम रोड थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर और रविश नवाज कुरैशी उर्फ नन्दू पुत्र मौ0 दिलशाद निवासी ग्राम कबाल थाना जानसठ जनपद मु0नगर हाल पता इस्लाम नगर कस्वा व थाना खतौली मु0नगर है। आरोपीयो ने पुछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 17/11/2021 को थाना क्षेत्र मन्सूरपुर में नेशनल हाइवे.58 पर अभियुक्तों की मोटरसाइकिल मृतक नरेश मलिक से टकरा गयी जिस कारण मृतक नरेश मलिक व अभियुक्तों में झगडा हुआ। झगडे के चलते अभियुक्तों ने मृतक नरेश मलिक पुत्र कमलाकान्त व सुदर्शन पुत्र डुल गोविन्द पर फायरिंग कर दी। जिससे नरेश मलिक की मृत्यु हो गयी थी। पुलिस ने आरोपीयों के पास से 02 तमन्चा मय 07 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।.और घटना में प्रयुक् 01 स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
</a