सहारनपुर। सहारनपुर के बेहट में हादसे में मारे गए मुंतजिर के दो बेटों और पत्नी की लाश शुक्रवार रात पोस्टमार्टम के बाद भोजेवाला माजरा पहुंची। मुंतजिर की मां ने भी सदमे में दम तोड़ दिया। घर के आंगन से एक साथ चार जनाजे उठे तो सभी की आंखें नम हो गईं।

बेहट कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर बाबैल बुजुर्ग के पास शुक्रवार शाम चार बजे सड़क हादसे में भोजेवाला माजरा के मुंतजिर की पत्नी इमराना (40), बेटे साहिब (18) व सैफ (8) की मौत हो गई थी। रात करीब एक बजे पोस्टमार्टम के बाद तीनों की लाशें भोजेवाला माजरा में मुंतजिर के घर पहुंची। बहू और पोतों की लाशें देखकर मुंतजिर की मां अकबरी भी सदमे में चल बसीं। पत्नी और बेटों की मौत से बेहाल मुंतजिर मां की मौत से और टूट गया। परिवार में अब उसके और एक बेटे साहिल के अलावा कोई नहीं बचा। मुंतजिर और साहिल अपनों की लाशों पर फूट-फूट कर रो रहे थे।

शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे जनाजे की नमाज के बाद जैसे ही घर के आंगन से परिवार के चार सदस्यों के जनाजे एक साथ उठे, तो हजारों आंखें नम हो गईं। 11 बजे चारों को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

स्कॉर्पियो के चालक के खिलाफ रिपोर्ट
मुंतजिर के परिवार के चार सदस्यों की मौत के जिम्मेदार स्कॉर्पियो चालक सोनू उर्फ विजय प्रताप पुत्र सतीश के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सोनू को पुलिस ने हादसे के बाद मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिश्रा ने बताया कि सोनू देवबंद थाना क्षेत्र के गांव भायला का रहने वाला है। वह हरिद्वार में किसी कंपनी में काम करता है। जिस स्कॉर्पियो से हादसा हुआ, वह हरिद्वार के ही इकबाल के नाम पर है। मुंतजिर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।