मुजफ्फरनगर। रैदासपुरी के किशोर सूरज की आंख से कंकर निकलने की वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने उसकी जांच की। जिला चिकित्सालय में 40 मिनट तक सीएमएस की निगरानी में किशोर को रखा गया, मगर कोई कंकर नहीं निकला। उसे परिजन नेत्र विभाग से बाहर लेकर आए तो परिजनों ने फिर से कंकर निकलने का दावा किया। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा संभव नहीं है। किशोर ही परिजनों को गुमराह कर रहा है। हालांकि परिजन डॉक्टरों की बात मानने को तैयार नहीं हुए। डॉक्टरों ने उसे आंख में डालने की दवाई देकर घर भेज दिया है।
शहर के रैदासपुरी निवासी ब्रह्मकली का 17 साल का इकलौता बेटा सूरज मजदूरी करता है। परिजनों का कहना है कि बीते तीन दिनों से सूरज की दायी आंख से बारीक कंकर निकल रहे है, जिससे परिजन परेशान है। शुक्रवार को परिजनों ने उसकी वीडियो भी वायरल किया था। परिजनों का कहना है कि प्राईवेट डॉक्टर को भी दिखाया, जिन्होंने उपचार से इंकार कर दिया। सूरज की खबर अमर उजाला में प्रकाशित होने पर शनिवार सुबह उसके घर पर उसे देखने वालों, रिश्तेदारों और मीडिया कर्मियों का तांता लग गया। परिजनों का दावा है कि सुबह भी उसकी आंख से लगातार कंकर निकल रहे है, अब तक करीब 75 पत्थर निकल चुके है। दोपहर को परिजन सूरज को लेकर स्वामी कल्याण देव राजकीय जिला चिकित्सालय ले गए। जहां पर सीएमओ ने सीएमएस से जांच कराने को कहा। सीएमएस डॉ पंकज अग्रवाल ने नेत्र विभाग में ले जाकर सूरज की जांच कराई। उसे 40 मिनट तक निगरानी में रखा, मगर आंख से कंकर नहीं निकला। उसे परिजनों के साथ भेज दिया। बाहर आते ही सूरज के परिजनों ने फिर आंख से कंकर निकलने का दावा किया। डॉक्टरों ने उसे आंख की ड्राप्स देकर घर भेज दिया।
युवक की जांच की गई। 40 मिनट तक निगरानी में रखा गया। कोई कंकर नहीं निकला। आंख से कंकर निकलना संभव भी नहीं है। युवक ही चालाकी से ऐसा कर अपने परिजनों और अन्य लोगों को बरगला रहा है। आंख से कंकर निकलना संभव नहीं है। एक्सरे में भी कुछ नहीं आया है। आंख में कोई निशान नहीं है। कंकर जैसा कुछ बाहर निकलेगा तो रेटीना भी फट जाएगा। खून भी बहेगा, मगर युवक के साथ ऐसा कुछ नहीं है। जांच के उपरांत उसे घर भेज दिया है।- डॉ पंकज अग्रवाल, सीएमएस
—
-गत दिवस परिजन युवक को लेकर आंख दिखाने आए थे। कंकर निकलने का बात कह रहे थे, ऐसा संभव नहीं है। परिजन को समझा बुझा कर घर भेज दिया था। – डॉ प्रवीण कुमार सिंघल
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>