मेरठ जनपद में सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पूर्व दुकान से सामान लेने जा रही किशोरी को दूसरे समुदाय के युवक ने घर में खींचकर दुष्कर्म किया। किशोरी ने घटना से परिजनों को अवगत कराया। वहीं, पीड़ित पक्ष ने शुक्रवार को थाने पहुंच कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया।

क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया कि वह मेरठ में मजदूरी करता है। मंगलवार को उसकी 13 वर्षीय बेटी दुकान पर सामान लेने गई थी। इसी दौरान गांव निवासी युवक ने उसकी बेटी को मकान के अंदर खींच कर दुष्कर्म किया। इस बारे में बताने पर आरोपी ने किशोरी को जान से मारने की भी धमकी दी।

इसके बाद किशोरी की हालत खराब हो गई। उसने घर आए पिता का आपबीती सुनाई तो पीड़ित पक्ष ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचा और शिकायत दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी इंतजार पुत्र इस्लाम उर्फ इसामुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए किशोरी को मेडिकल को भेज दिया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मिश्र का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।