शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र में गन्ने के खेत में महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को खुलासा कर दिया। उसकी हत्या एक युवक ने की थी। महिला युवक के साथ रहने की जिद कर रही थी। उससे पीछा छुड़ाने के लिए युवक ने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी युवक दुष्कर्म की सजा काट रहे आसाराम के आश्रम का चौकीदार रह चुका है।
कोतवाली के गांव चांदापुर के नजदीक 20 सितंबर को गन्ने के खेत में 42 वर्षीय महिला का शव मिला था। एसपी ने मौका-मुआयना किया था। कांट के अकर्रारसूलपुर के चौकीदार धर्मपाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की सर्विलांस सेल को महिला का मोबाइल नंबर मिला। इसके बाद महिला की पहचान लालतप्पड़ डोईवाला देहरादून (उत्तराखंड) निवासी सीता के रूप में हुई।
के बाद आरोपी ने देहरादून में अपना काम शुरू कर दिया। सर्विलांस सेल को सीता के मोबाइल नंबर की लोकेशन देहरादून की मिली। पुलिस ने उसकी पहचान कराते हुए देहरादून के लिए टीम को भेजा। महिला के मकान मालिक से बात हुई। इसके बाद आरोपी शिवनाथ का नाम प्रकाश में आने के बाद उसकी तलाश शुरू की।
आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया था। जबकि सीता का मोबाइल लगातार चल रहा था। पकड़े जाने के डर से बैंक खातों से एक लाख रुपये व ज्वैलर्स को चेन बनवाने को दिए 30 हजार रुपये वापस लिए थे। कंपनी में छुट्टी लगाकर छिपता रहा। वह यहां पर हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी लेने के लिए आया था, तभी हत्थे चढ़ गया।