
मुजफ्फरनगर। युवती के दस्तावेजों पर बैंक में उसके नाम से फर्जी खाता खोलकर करोडों रुपए का लेनदेन कर दिया गया। पीडिता की शिकायत पर थाना सिविल लाइन ने दो लोगो के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
सिविल लाइन्स निवासी चानुल त्यागी पुत्री राजकुमार त्यागी ने तहरीर देते हुए बताया कि वर्ष 2007 मे पेन कार्ड बनवाने के लिए इनकम टैक्स का काम करने वाले सुधीर कुमार व शलभ कुमार को हाईस्कूल की मार्कसीट समेत कई दस्तावेज दिए थे। तीन माह पूर्व उसके पास इनकम टैक्स विभाग से 27 लाख रुपए का नोटिस आया। नोटिस के बारे में जानकारी की गयी तो पता चला उसके नाम से आदर्श महिला मर्केन्टाइल्स को आपरेटिव बैक में खाला खुला हुआ है। जिससे करोडों रुपए का लेनदेन किया गया है। आरोप है कि जब उसने बैंक जाकर बैंक कर्मचारी पंकज से जानकारी करने की कोशिश की तो उसने चार दिन बाद आने के लिए कहा। पीडिता का आरोप है कि जब वह चार दिन बाद बैंक पहुंची तो उसे पहले से ही बैंक में शलभ मौजूद मिला। बैंक कर्मचारी ने आपस में बैठकर बात करने के लिए कहा, लेकिन उसने खाते की डिटेल मांगी। खाते पर परिचयकर्ता का नाम सुधीर गर्ग था। जानकारी करने पर पता चला कि सुधीर व शलभ के परिवार की कम्पनियों के नाम से खाते में करोडों रुपए का लेनदेन हुआ है। एसएसपी के आदेश पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।
धमाकेदार ख़बरें
