मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र की फूलबाग चौकी क्षेत्र में सोमवार को तीन दिन में दूसरी बार संरक्षित पशुओं के कटे सिर मिले। इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भाजपा नेता व हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शाम लगभग साढ़े पांच बजे जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से भाजपा नेताओं की नोकझोंक भी हुई। आधे घंटे बाद जाम खोला गया।
शनिवार को फूलबाग कालोनी स्थित बसपा कार्यालय के सामने नाले में तीन संरक्षित पशुओं के सिर मिले थे। इसके बाद भाजपा नेताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया था। इस मामले में नौचंदी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर 48 घंटे में खुलासे का आश्वासन दिया था। 48 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की।
सोमवार को फूलबाग कॉलोनी से कुछ कदम की दूरी पर सीताराम पुलिया के सामने सोमवार को एक बार फिर संरक्षित पशुओं के तीन सिर और खाल नाले में पड़ी मिली। भाजपा नेता अंकित चौधरी, हिन्दू जागरण मंच के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। सड़क पर पशुओं के कटे सिर रखकर जाम लगा दिया। सीताराम पुलिया के पास जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
अंकित चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में जिस तरह से लगातार संरक्षित पशुओं का कटान हो रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सचिन सिरोही ने कहा कि पुलिस की लापरवाही का नतीजा है कि लगातार संरक्षित पशुओं के कटे सिर मिल रहे हैं। सचिन ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। इस दौरान मनोज गुप्ता, सौरभ पंडित, हर्ष, पायल अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, श्रवण कुमार, नित्यम राजपूत, पाशु टॉक, अंशुल गुप्ता, हिमांशु शर्मा, विशाल कन्नौजिया, केशव कुमार, अंकुर प्रजापति आदि मौजूद रहे।
एसपी सिटी ने नगर निगम की टीम को मौके पर बुला लिया और नाले की सफाई शुरू करा दी। लोगों ने निगम टीम को जानकारी न होने पर भी नाराजगी जताई। इस दौरान महापौर हरिकांत अहलूवालिया भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देर रात एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने फूलबाग चौकी प्रभारी महेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, सिपाही प्रकाश और पवन को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र को जांच सौंपी है। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। नगर निगम की टीम ने नाले की सफाई भी शुरू कर दी।
शासन के निर्देश के बावजूद जिले में संरक्षित पशुओं का कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने ऐसे ही मामले में दौराला थाने की सकौती चौकी को पिछले माह निलंबित किया था। इसके अलावा रुहासा गांव में संरक्षित पशुओं के कटान का मामला सामने आने पर सरूरपुर की खिवाई पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था।
ये बोले एसएसपी
संरक्षित पशु का कटान रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। फूल चौकी के चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करा दी गई है। कटान करने वाले आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी