बागपत।  खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला चक्रसैनपुर की रहने वाली शिवानी उपाध्याय (24) की दिल्ली में हत्या कर दी गई। युवती के पिता जयभगवान उपाध्याय ने दिल्ली पुलिस के बिरला मंदिर मार्ग थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही सहेली और साथियों पर हत्या करने का शक जताते हुए कार्रवाई की मांग की।

कस्बे के मोहल्ला चक्रसेनपुर के रहने वाले जयभगवान उपाध्याय बाबा गोरखनाथ मंडली के महाराज हैं। उनकी बेटी शिवानी दिल्ली बदरपुर बॉर्डर स्थित एक कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। जयभगवान ने बताया कि कुछ दिन पहले कॉल सेंटर में ही नौकरी करने वाली दिल्ली निवासी युवती से उसकी बेटी शिवानी की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। तब दिल्ली की युवती ने उसकी बेटी को अंजाम भुगत लेने की धमकी दी थी। रविवार को शिवानी ड्यूटी कर घर वापस आ रही थी, तभी रास्ते में उसी युवती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शिवानी को जबरन गाड़ी में डाल लिया और कहीं ले जाकर उसकी हत्या कर फरार हो गए।

पता चलने पर वह परिजनों संग दिल्ली पहुंचे और शिवानी को दिल्ली के अस्पताल में ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, तहरीर मिलने पर दिल्ली बिरला मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जयभगवान ने बताया कि उसकी बेटी की हत्या के बाद परिवार में छोटा बेटा विक्की और सबसे छोटी बेटी दीपिका है। शिवानी पिता से कहती थी कि जीवन में कुछ बनना है। उधर, खेकड़ा पुलिस का कहना है कि घटना दिल्ली की है, वहीं की पुलिस कार्रवाई कर रही है।