मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित ग्रांड प्लाजा मॉल में स्थित स्पॉ सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का आज थाना नई मंडी पुलिस ने भंडाफोड किया। इस दौरान पुलिस को स्पा सेंटर से पांच महिलाएं व दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। इस दौरान इस स्पा सेंटर को चलाने वाला शख्स ओर उसकी पत्नी फरार होने में कामयाब रहे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शाम करीब 6 बजे थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा ग्राण्ड प्लाजा माँल भोपा रोड पर दा रायल सेलून एण्ड स्पा एक्युप्रेसर सेन्टर में हो रहे देह व्यापार का भंडाफोड किया गया। इस दौरान वहां से दो युवकों व पांच महिलाओं को 4000 रुपये की नकदी, एक रजिस्टर, फोन पे करने वाला क्यूआर कोड, 37 कण्डोम के साथ गिरफ्तार किया गया। पकडे गए लोगां के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 956 पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नई मंडी सीओ हेमंन्‍्त कुमार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि ग्राण्ड प्लाजा भोपा रोड पर दा रोयल सेलून एण्ड स्पा एक्युप्रेसर सेन्टर में वैश्या वृत्ति हो रही है। इस सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी, प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू धर्मेन्द्र मोहन सिद्धू व पुलिसकर्मियों के साथ ग्राण्ड प्लाजा मॉल पहुँचे।

सीओ नई मण्डी फोर्स के ग्राण्ड प्लाजा मे स्थित प्रथम तल पर बने दा रोयल सेलुन के पास पहुचे तो सेन्टर के बाहर एक महिला व एक पुरूष गेट के सामने खडे थे। कुछ महिलाए व पुरूष आपस मे बातचीत कर रहे थे तभी एक महिला ने कहा कि इस लडकी का रेट 4000 रूपये है। इस पर पास मे खडे लडके ने 4000 रूपये देते हुए बताया कि पहले मेरा नम्बर आना चाहिये।

महिला ने दोनो से 2000 रूपये लेते हुए बताया कि पहले नम्बर इस लडके का रहेगा। इस पर अपना कमिशन 400 रूपये लेते हुए 600 रूपये महिलाओ को देते हुए बताया कि तैयार हो जाओ इस पर दोनो व्यक्ति एक एक को साथ मे लेकर वही पर बने अलग अलग कैबिनो मे चले गये।

पुलिस ने कमिशन लेकर वैश्यावृत्ति का यकीन होने पर तत्काल दबिश देते हुए पाँच महिला व दो पुरूषो को पकड लिया। स्पा सेंटर को पानीपत हरियाणा व हाल नि0 शान्ति नगर थाना नई मण्डी मु0नगर दोनो पति पत्नि के द्वारा मिल कर लिया गया है। आरोप है कि यही पति पत्नी पूरा धंधा चला रहे थे, जो पुलिस की भनक लगने पर फरार हो गए।