शनिवार की सुबह हरियाणा के पानीपत जनपद के सनोली थाना क्षेत्र के गांव रिसपुर निवासी ऋषिपाल पुत्र आभेराम ने थाना झिंझाना मे तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार को उसकी पत्नी डिम्पल अपनी छोटी बहन सरोज उर्फ शिवानी पत्नी विक्रम के घर आयी थी। सरोज उर्फ सोनिया का अपने पति विक्रम से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था जिसको लेकर दोनों पति-पत्नी में सुलहनामा कराने लगी थी। जिसमें बाद विक्रम व उसके तीन भाई विपिन, सुशील, अंकुर ने मिलकर उसकी पत्नी डिम्पल व उसकी साली सरोज उर्फ शिवानी की शनिवार तड़के पीट-पीटकर हत्या कर दी।
क्षेत्र मे दो सगी बहनो की हत्या की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची ओर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। डबल मर्डर की सूचना पर एसपी सुकीर्ति माधव व सीओ कैराना जितेन्द्र सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे ओर मामले की जानकारी की।
थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया दो सगी बहनों की हत्या की सूचना मिली थी, दोनों बहनों डिम्पल व सरोज उर्फ शिवानी के शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका डिम्पल के पति ऋषिपाल की तहरीर पर मृतका सरोज उर्फ शिवानी के पति विक्रम व उसके तीन भाईयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी दो भाई हिरासत में हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है। क्या है हत्या की वजह, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर देखें वीडियो