शामली। डेंगू और बुखार का प्रकोप लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। यहां एक शिक्षक की बुखार आने के बाद प्लेटलेट्स कम होने के कारण लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। शिक्षक की मौत से जिले में शोक की लहर दौड़ गई। योगेश की मृत्यु ने स्कूली समुदाय में भी गहरा शोक और दुख फैला दिया है।
विकासखंड सकरन के प्राथमिक विद्यालय कम्हरिया कटेसर मैं कार्यरत शिक्षक योगेश कुमार की तेज बुखार के चलते मौत हो गई।योगेश कुमार शामली जनपद के ऊंच गांव के निवासी थे। जिनका चयन 72825 भर्ती में 2015 में हुआ था। जनकारी के अनुसार, 2015 से प्राथमिक विद्यालय कम्हरिया कटेसर में कार्यरत थे। सपरिवार बिसवां में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते थे।
जानकारी के मुताबिक योगेश स्कूल से जब बिसवां आए तो तेज बुखार के रहते उन्हें दिक्कत होने लगी। परेशानी बढ़ाने के बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां गए। जहां पर चिकित्सकों ने हालत खराब देखकर उन्हें सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से हालत ठीक ना होने पर उनको लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय इटौंजा के नजदीक उन्होंने दम तोड़ दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी सकरन ओंकार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया, तेज बुखार होने से प्लेटलेट्स कम हो गई थी जिसके कारण योगेश की मौत हो गई।