सहारनपुर. नानौता में गुरुवार शाम को नगर की संतोष विहार कालोनी में साधु वस्त्र पहने एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी शिनाख्त होने पर स्वजन उसका शव साथ ले गए।
गुरुवार शाम को संजय चौक के निकट स्थित संतोष विहार कालोनी में साधु वस्त्र पहने लगभग 48 वर्षीय एक व्यक्ति पड़ा होने की सूचना पर थानाध्यक्ष चंद्रसेन सैनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस शव को नानौता सीएचसी लाई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी जेब से मिले मेडिकल कागजात से मृतक की पहचान जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के कस्बा एलम के मोहल्ला ब्रह्मपुरी कालोनी निवासी मुकेश वशिष्ठ पुत्र स्वर्गीय रामनरेश शर्मा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि सूचना पर मृतक के स्वजन सीएचसी पहुंच गए थे, जिन्होंने बताया कि 15 वर्ष पूर्व मुकेश वशिष्ठ साधु बन गए थे। पिछले काफी दिनों से वह बीमार भी चल रहे थे। बिना किसी कार्रवाई के लिखित में देकर स्वजन शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने घर ले गए।