शामली. किसान आंदोलन के दौरान चर्चाओं में आई पूनम पंडित द्वारा कांधला के एक युवक पर जबान काट लेने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।
शुक्रवार को पूनम पंडित ने पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर को तहरीर देते हुए बताया कि वह इस वर्ष विधानसभा चुनाव में स्याना विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार थी। वर्तमान में भारतीय किसान यूनियन (अ) की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।
पूनम पंडित का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से उसके नंबर पर 8053852769 से फोन कॉल आते हैं तथा कॉल करने वाला व्यक्ति अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए खुद को कांधला निवासी मौहम्मद नौशाद बताता है। पूनम ने तहरीर देकर मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसकी जान माल की सुरक्षा की जाने की मांग की है। एएसपी ओपी सिंह ने इस तरह के मामले से अनभिज्ञता जताई है। बताया कि बुलंदशहर के उच्चाधिकारी के स्तर पर ही कोई संपर्क नहीं किया गया है।