
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज जहां सुबह के समय दूर तक हुई बारिश के बाद सूर्यदेव बादलों में छिपे रहे वहीं किसानों की राजधानी सिसौली में भारी ओलावृष्टि से बर्फबारी का नजारा दिखाई दिया और लगा कि सिसौली की सडकें जैसे शिमला बन गईं। स्थिति यह थी कि रास्ता जाम हो गया और बाद में डंफर से बर्फ हटवानी पडी।
मौसम विभाग की बारिश की भविष्यवाणी आज सही साबित हुई। बीती रात जिले में दूर तक बारिश हुई। हालांकि लोग सुबह सोकर उठे तो बारिश थम चुकी थी। बारिश के बीच सबसे अनूठा नजारा आज सिसौली में देखने को मिला।
वहां सुबह के समय जोरदार ओलावृष्टि से सडकों पर दूर तक बर्फ की मोटी चादर फैली नजर आई। नजारा ऐसा था जैसे सिसौली शिमला बन गई हो। बर्फ की मोटी चादर के चलते वहां रास्ते जाम हो गए। करीब एक फुट तक मोटी ओलों की चादर देखकर लोग हैरान थे। बाद में नगर पंचायत के डंफर से सडक से बर्फ हटाई गई। कस्बे की मुख्य मार्किट व सड़कों पर फावड़े के द्वारा ओले का ढेर हटाया गया।
धमाकेदार ख़बरें
