मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सेवा के लिए जनपद में 188 शिविर लगेंगे। इन शिविरों में भोजना, नाश्ता, चिकित्सा की सुविधा नि:शुल्क मिलेगी। मुजफ्फरनगर शहर में 31 बड़े कांवड़ शिविर लगेंगे।

जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की श्रद्धा भाव से सेवा होती है। कांवड़ शिविरों में नि:शुल्क भोजन, नाश्ता, चिकित्सा की जाती है। जनपद में कुल 188 कांवड़ शिविर लगते हैं। इनमें नगर क्षेत्र में 32 कांवड़ शिविर लगते हैं। तहसील सदर क्षेत्र में रुडकी रोड, शामली रोड आदि पर 51 शिविर लगते हैं। तहसील खतौली क्षेत्र में 51 शिविर लगते हैं। तहसील जानसठ में 37, तहसील बुढाना में 17 शिविर लगाए जाते हैं। इस बार सभी कांवड़ शिविरों में बिजली का कनेक्शन अनिवार्य किया गया है। सभी शिविरों में प्लास्टिक बैन रहेगी।

कांवड़ यात्रा के दौरान इस बार सभी कांवड़ शिविरों में प्लास्टिक बैन रहेगी। जिला प्रशासन प्लास्टिक बैन को लेकर पूरी तरह सक्रिय है।

कांवड़ शिविर में इस बार बिजली की कनेक्शन अनिवार्य है। अस्थाई कनेक्शन विद्युत निगम जारी करेगा। दो किलोवाट के 672 रुपये प्रतिदिन देने होंगे।

विद्युत निगम ने कांवड़ यात्रा को लेकर बेरिकेडिंग एवं इंसुलेशन कार्य किया है। 343 ट्रांसफार्मर बेरिकेड, 1730 विद्युत पोल एनकैप्सुलेशन किए गए है। कांवड़ मार्ग पर 12 एसडीओ, 23 कार्यकारी अभियंता, 212 लाईनमैन तैनात किए गए हैं।

बरला, सिसौना मुख्य मार्ग पर जेनरेटर से बिजली दी जाएगी। इसी के साथ बागोवाली से मदनी चौक तक, बुढ़ाना तिराहे से लालूखेड़ी तक, मंगलोर से सलावा झाल तक जेनरेटर से ही बिजली दी जाएगी।

कांवड़ यात्रा के दौरान शिव चौक पर मुख्य कंट्रोल रूम और 22 स्थानों पर सब कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। पांच स्थानों पर खोया-पाया केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शिवचौक, मदनी चौक, अहिल्याबाई चौक, सुजडू चौक, वहलना चौक शामिल हैं।