दाहा। बामनौली गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। जिससे ग्रामीणों के साथ साथ कांवड़ियों को भी उमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पुसार बस स्टैंड पर ट्रांसफार्मर फुंकने से बत्ती गुल है। दुकानदारों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। दोघट में अघोषित विद्युत कटौती के कारण आठ घंटे बिजली नहीं आई।
बामनौली बिजली घर पर रामगढ़ फीडर से सप्लाई होती है। गुरुवार को 11 बजे के लगभग फीडर की मशीन में फाल्ट आ गया। जिस कारण गांव की विद्युत सप्लाई बंद हो गई। उमस भरी गर्मी में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नाग बाबा मंदिर, हनुमान मंदिर में रुके कांवड़िया रातभर गर्मी से बेहाल रहे। शुक्रवार की दोपहर 12 बजे फाल्ट ठीक हुआ। इसके बाद बिजली आपूर्ति सुचारू कराई गई। वहीं पुसार बस स्टैंड के पास रखा 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर गुरुवार की रात फुंक गया। जिससे 50 से अधिक दुकानों और सात कांवड़ शिविरों की बत्ती गुल हो गई। दुकानदारों ने पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर फुंकने की सूचना दी,लेकिन अभी तक किसी ने ट्रांसफार्मर की सुध नहीं ली। दुकानदार गर्मी से बेहाल है। दुकानदारों के पावर कारपोरेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है। वहीं दोघट कस्बे में गुरुवार की रात 12 बजे बिजली सप्लाई बंद हो गई। पूरे कस्बे में अंधेरा छा गया। पूरी रात ग्रामीणों ने बिना बिजली के गुजरी। ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ा। इस संबंध में बामनौली बिजली घर के जेई सलिल ने बताया कि मशीन में फाल्ट के कारण बामनौली की विद्युत सप्लाई ठप हो गई थी। फाल्ट को ठीक कर बिजली आपूर्ति सुचारू करा दी गई है। प्रदर्शन करने वालों में नरेश सैनी,बिजेंद्र बालियान, रोहित,आकाश,आस मोहम्मद,दीपक, रामपाल, पुष्पेंद्र आदि शामिल रहे।