शामली। जनपद शामली में तैनात पुलिसकर्मी का शव आज सुबह किराए के मकान के बाहर पडा मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सिपाही का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी। घटना की सूचना पाकर एसपी भी मौके पर पहुंचे। खबर के आखिर में देखें वीडियो
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेरठ जनपद के गांव सरूरपुर का मूल निवासी सिपाही अनुज पूनिया शामली मे पुलिस लाईन में तैनात चल रहा था। अनुज पूनिया दिल्ली रोड स्थित सलेक विहार में किराये के मकान में रह रहा था। आज सुबह कुछ लोगों द्वारा सिपाही को मृत अवस्था में मकान के बाहर ही पडा हुआ पाया गया।
सूचना पाकर एसपी अभिषेक व एएसपी ओपी सिंह सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से मुआएना किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक का कहना है कि सिपाही शराब पीने का आदी था। मौत के कारणों को जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने घटना से परिजनों को भी अवगत करा दिया है। सिपाही की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
शामली में मकान के बाहर पड़ी मिली पुलिसकर्मी की लाश, मचा हड़कंप @Uppolice @PoliceShamli #shamli pic.twitter.com/Wgf24HSFBd
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) August 24, 2023