मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में धरना देने की तैयारी कर रहे रालोद और सपा के नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रालोद के जिलाध्यक्ष अजीत राठी,पूर्व मंत्री योगराज सिंह, सुधीर भारतीय, लेख राज सिंह समेत एक दर्जन से ज़्यादा रालोद नेताओं को तड़के ही पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें पुलिस लाइन में लाकर बैठा दिया गया।
सपा और रालोद के आज प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने कार्रवाई की है। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप को उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया।
ग्रामीण इलाकों में भी राजपाल बालियान समेत अन्य रालोद नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। सपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ,गौरव जैन ,अलीम सिद्दीकी, शौकत अंसारी, सचिन अग्रवाल,साजिद हसन,टीटू पाल,रमन, सलीम अंसारी,,जनार्दन विश्वकर्मा,नौशाद खान,,पप्पू विश्वकर्मा, उमर खान को भी घर से बाहर प्रदर्शन के लिए निकलते ही गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रामीण इलाकों में भी सपा और रालोद के नेता हिरासत में ले लिए गए है।
इसी बीच भाकियू ने कचहरी में अपना धरना शुरू कर दिया है।