शामली। राष्ट्रपति पद के लिए सोमवार को मतदान हुआ। कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन इसमें हिस्सा नहीं ले सके।

विधायक की बहन इकरा हसन ने बताया कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में वोट डालने को लेकर प्रक्रिया के बारे में जानकारी कराई थी। पता चला कि जेल में रहते हुए वोट नहीं डाला जा सकता, इसीलिए अनुमति लेने का प्रयास भी नहीं किया गया। गौरतलब है कि विधायक नाहिद हसन को जनवरी माह में गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में ही हैं।