मुजफ्फरनगर। फिरोजाबाद जनपद की जसराना विधानसभा से सपा विधायक इंजीनियर सचिन यादव के मीरापुर सपा रालोद गठबंधन विधायक चन्दन चौहान के आवास पर पहुँचने पर ज़ोरदार स्वागत किया गया।

सपा विधायक सचिन यादव का मीरापुर विधायक चन्दन चौहान, सपा नेता साजिद हसन, शमशेर मलिक, वसीम राणा, प्रधान जगपाल सिंह गुर्जर व अन्य समर्थको ने उनका स्वागत किया। सपा विधायक सचिन यादव ने विधायक चन्दन चौहान से जनपद की तमाम राजनीतिक जानकारी लेते हुए कहा कि सपा रालोद गठबंधन की जनपद में मजबूती की चर्चा पूरे प्रदेश में है।