
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है, आज 53 पॉजिटिव मिलने से जिले में सक्रिय संक्रमित लोगों की संख्या 439 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में साउथ सिविल लाइन से 5, भगत सिंह रोड से 2, कंबल वाला बाग से 2, ए टू जेड कॉलोनी से 6, भरतिया कॉलोनी से 1, सरवट से 1, लद्धावाला से 1, बसंत बिहार से 2, नई मंडी से 5, रामपुरी से 2, ग्रीन स्टेट कॉलोनी से 1, प्रेम पुरी से 1, आदर्श कॉलोनी से 2, साकेत से एक पॉजिटिव मिला है। बघरा के ग्राम धौलऱी से 1, अलीपुर से 1, बुढाना से 1,चरथावल के ग्राम बहेड़ी से 1, पुरकाजी के ग्राम बरला से 3, रेती नंगला से 1, छपार से 1, मुजफ्फरनगर में गाजा वाली पुलिया से 1, दतियाना से 1, जड़ौदा नरा से 1, मेघा खेड़ी से 1, कूकड़ा से 1, मोरना के कादीपुर से 2, जानसठ में मीरापुर से 4 पॉजिटिव मिले हैं। वही आज 36 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
धमाकेदार ख़बरें
