पुरकाजी। देहरादून बाईपास पर तेज रफ्तार से जा रही पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर दो दुकानों में घुस गई। दुकानों में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप का चालक भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गाड़ी और उसके चालक को थाने ले गई।

शनिवार शाम चार बजे एक पिकअप गाड़ी पुरकाजी देहरादून बाईपास से होते हुए मुजफ्फरनगर से रुड़की की तरफ जा रही थी। अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी साइड में कस्बा निवासी शाईबे आलम की चाय की दुकान में घुस गई। इसके बाद बराबर में प्रवेज के होटल में घुस गई। दुकानों में रखा हजारों रुपयों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में पिकअप का चालक भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप व चालक को थाने ले आई। होटल स्वामी प्रवेज ने थाने मेंर तहरीर देकर पिकअप चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।