शामली. रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल संगठन की मजबूती एवं आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएगी। सूबेभर में करीब पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। रालोद के प्रदेशाध्यक्ष ने किसान एवं युवाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए जमकर कोसा।

रालोद के प्रदेशाध्यक्ष शामली के विधायक प्रसन्न चौधरी के कैंप कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बैठक में थानाभवन विधायक अशरफ अली खान, जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी, रिशीराज राझड, योगेन्द्र चैयरमैन, ललित चौधरी आदि मौजूद रहे।