मुज़फ्फरनगर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित एक बैंक शाखा में आज सुबह अचानक गोली चलने से हडकंप मच गया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गोली लगने से घायल बैंक के ही सुरक्षाकर्मी को हालत गंभीर देखते हुए रैफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खतौली निवासी समुन्द्र सैन कोर्ट रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात है। सवेरे लगभग साढ़े 10 बजे अचानक ही उसकी अपनी बंदूक से गोली चल गई और गोली सीधे सेक्युरिटी गार्ड के शरीर मे समा गई।

अचानक गोली चलने से यहां मौजूद ग्राहकों व स्टाफ में हड़कंप मच गया। घटना गेट के नज़दीक हुई। अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। पुलिस ने सीसी कैमरे की फुटेज भी कब्ज़े में ले ली है। मामले की जांच की बात कही गई है। प्रथम दृष्टया मामला हादसे का ही बताया गया है। इधर जिला अस्पताल से घायल को मेरठ रैफर कर दिया गया है। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो