मुजफ्फरनगर। कार सवार चार बदमाशों सोमवार को एक ट्रक लूट लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जड़ौदा नरा के पास से लूटे गए ट्रक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
कम्हेड़ा निवासी आसिफ ने तहरीर देकर बताया कि डस्ट से भरा ट्रक चालक लेकर जा रहा था। फलावदा रोड पर कार में सवार चार बदमाशों ने उसे रोककर आतंकित करे हुए ट्रक लूट लिया और भाग गए। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटे गए ट्रक को जड़ौदा नरा के समीप से दो बदमाशों को पकड़कर बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम मोनू निवासी जीतपुर थाना दौराला मेरठ, निशांत कुमार निवासी खटाना, गौतमबुद्धनगर बताए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर दिया।