मुजफ्फरनगर। गांव कसेरवा में एक बैंक मित्र की दुकान में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लाखों रुपये से भरी पूरी तिजोरी साफ कर दी गयी। पुलिस इस चोरी को खोलने के लिए चैकिंग में जुटी थी, इसी बीच शातिर चोर पुलिस के हाथ चढ़ गया। पुलिस ने चोर के घर भुस में दबी तिजोरी और उसमें रखी 3.41 लाख रुपये की रकम तथा अन्य सामान बरामद कर लिया है। चोरी की वारदात को अल्प समय में खोलने और शत प्रतिशत माल बरामद करने के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम की सराहना की है।
रिजर्व पुलिस लाइन के सभाकक्ष में आज एसएसपी विनीत कुमार जायसवाल ने बड़े पुलिस गुडवर्क की जानकारी मीडिया के साथ साझा की। उन्होंने शाहपुर पुलिस के द्वारा बैंक मित्र के यहां पर हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने पर पुलिस टीम की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि 07 अक्टूबर की रात्रि में शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा में एक बैंक मित्र की दुकान में चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को मिली थी। गांव कसेरवा निवासी आसिफ पुत्र मौहममद असगर ने पुलिस को की गयी शिकायत में बताया था कि वह यूनियन बैक ऑफ इंडिया का बैंक मित्र है और गांव कसेरवा में ही बैंक मित्र के रूप में अपना सेंटर चलाता है। उसने गांव में लोगों को नकदी हासिल करने के लिए वक्रांगी का एटीएम भी लगा रखा है।
एटीएम में नकदी डालने के लिए वह 06 अक्टूबर को अपने बैंक खाते से 2 लाख 42 हजार रुपये नकद निकालकर लाया था। इसके साथ ही उसकी दुकान में 99 हजार 700 रुपये कैश बैंकिंग के काम के लिए रखा हुआ था। कुल 3 लाख 41 हजार 700 रुपये उसने दुकान में गोदरेज की सफेद रंग की तिजोरी (लॉकर) में रखे हुए थे। 07 अक्टूबर की रात्रि में 1.00 से 2.00 बजे के बीच अज्ञात चोर ने उसकी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसमें चोर गोदरेज की तिजोरी चुराकर ले गया था। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। आसिफ की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके साथ ही थानाध्यक्ष शाहपुर ने पुलिस टीम को लगा दिया था।
मुजफ्फरनगर में भुस में दबी मिली लाखों रुपये से भरी चोरी की तिजोरी, पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, देखें वीडियो @Uppolice @muzafarnagarpol #muzaffarnagar pic.twitter.com/A4mv6Cvyha
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) October 8, 2022
इस मामले में कसेरवा नहर पुलिया चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक नरेश सिंह भी अपनी टीम के साथ सक्रिय थे। वह अपनी टीम के साथ कसेरवा नहर पुलिया पर देर रात संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए चैकिंग कर रहे थे, इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कसेरवा बैंक मित्र के यहां चोरी करने वाला आरोपी नहर पुलिया के पास से गुजरने वाला है। उप निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ जाल बिछाया और करीब 10.30 बजे वहां से गुजर रहे एक युवक को मुखबिर के इशारे के बाद दबोच लिया। पकड़े गये युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुरसान पुत्र अब्बास निवासी गांव कसेरवा बताया। सख्ती करने पर उसने बैंक मित्र आसिफ की दुकान में चोरी की बात स्वीकार कर ली।
उप निरीक्षक नरेश सिंह ने बताया कि मुरसान ने अपने घर ले जाकर वहां पर भुस के नीचे दबाई गई चोरी की तिजोरी को भी बरामद करा दिया है। तिजोरी को खोलने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने वहां से गोदरेज की तिजोरी, तिजोरी काटने की आरी, 3 आधार कार्ड, 2 वोटर आईडी, 2 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एसबीआई का मास्टर कार्ड और तिजोरी में रखे 341700 रुपये बरामद किये हैं। एसएसपी विनीत जायसवाल ने शाहपुर थाना प्रभारी और उनकी टीम के कार्य की प्रशंसा की। मुरसान से चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद किया है। खुलासा करने वाली टीम में उप निरीक्षक नरेश सिंह, कांस्टेबल मोहित, नरोत्तम, नरेन्द्र पंवार और अमित कुमार शामिल रहे। एसएसपी ने 24 घंटे में ही चोरी की वारदात खोलकर शत प्रतिशत रिकवरी करने पर शाहपुर पुलिस टीम की प्रशंसा की। प्रेस वार्ता में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, सीओ बुढ़ाना विनय गौतम, एसएचओ शाहपुर सहित पूरी टीम मौजूद रहे।