मुजफ्फरनगर। जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कुटबी में पंचायत चुनाव को लेकर आज दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। इनमें एक पक्ष केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के परिवार से जुडा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही हथियार लहराए गए। बाद में देर शाम हुई पंचायत में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान तथा भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के गांव कुटबी में पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। बताया जा रहा है कि पंचायत में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ0 संजीव बालियान के परिवार से जुडे लोगों तथा उनके विरोधी गुट में कई दिनों से तनाव था। इस संवेदनशील गांव में खुद डीएम और एसएसपी ने कल पहुंचकर लोगों से शांति की अपील की थी। कल भी दो गुटों में कहासुनी हुई थी। बताया जाता है कि आज फिर दोनों गुट आमने सामने आ गए। तनाव के बीच हथियारों का खुला प्रदर्शन हुआ। सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
उघर, इस पूरे प्रकरण को लेकर आज देर शाम कुटबी में पंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ0 संजीव बालियान व भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत सहित बडी संख्या में लोग शामिल हुए। पंचायत में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई, जिसके बाद पूरा मामला शांत हो गया।