मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में जौली रोड पर ट्यूशन से घर जा रही छात्रा को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल छात्रा की अस्पताल में मौत हो गयी। गुस्साए लोगों ने ट्रक ड्राईवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं कुछ लोग ट्रक को स्टार्ट कर अपने कूकडा गांव में ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को वापस थाने खड़ा करवाया।
कूकड़ा गांव के मोहल्ला अहमदनगर निवासी याकूब की बेटी आयशा गुरुवार शाम को ट्यूशन पढकर साइकिल से घर वापस लौट रही थी। कूकडा ब्लॉक के पास स्थित बैंक्वेट हाल के नजदीक साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गयी। लोगों ने ट्रक ड्राईवर को मौके पर पकड़ लिया। घायल छात्रा को उसके परिजन व अन्य लोग प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर पहंुचे, जहां उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गयी। गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया और कुछ लोग ट्रक को स्टार्ट कर अपने गांव में ले गए। सूचना मिलते ही नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत करते हुए ट्रक को स्टार्ट कराकर वहां से वापस थाने पर भिजवा दिया। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। ट्रक ड्राईवर के खिलाफ थाने पर तहरीर दे दी गयी है।