मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद के अधीन संचालित नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में कार्यरत 52 वर्षीय सहायक ‘अध्यापिका श्रीमती प्रतिभा रानी शर्मा का आज आकस्मिक निधन हो गया। बताया गया है कि प्राइवेट चिकित्सक द्वारा उनकी जांच करते हुए कोरोना पॉजिटिव बताया गया, तो मौके पर ही कोरोना की दहशत में श्रीमती प्रतिभा शर्मा को हार्ट अटैक होने से उनकी मृत्यु हो गई। बाद में उन्हें मोर्चरी ले जाया गया तथा वहां से डेड बॉडी किट में पैक होने के बाद नई मंडी श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

श्रीमती प्रतिभा रानी शर्मा सहायक अध्यापिका का जीवन बहुत ही संघर्षमय रहा है, क्योंकि शादी के सवा साल बाद ही मात्र 22 वर्ष की अल्पायु में इनके अवर अभियंता पति की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इनके मात्र एक ही पुत्री है, जिसकी थोड़ी उम्र में ही 3 वर्ष पूर्व प्रतिभा रानी ने शादी कर दी थी।

श्रीमती अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष एवं प्रबंधक कॉलेज के द्वारा श्रीमती प्रतिभा रानी शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा गया है कि श्रीमती प्रतिभा रानी शर्मा सहायक अध्यापिका का आकस्मिक निधन पूरे पालिका परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई किया जाना संभव नहीं है। शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हुए भगवान से प्रार्थना की गई कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार इस मित्र गणों तथा पालिका परिवार को इस असहनीय कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।