
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरे हैं. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक बडे़ मैच विनर खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में वापसी करवाई है. ये खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहले वनडे का हिस्सा नहीं बन सका था. वहीं, हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में रोहित ने इस खिलाड़ी को लगातार मौके दिए थे.
कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में एक धाकड़ ऑलराउंडर की प्लेइंग 11 में वापसी करवाई है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैं. अक्षर पटेल दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. अक्षर पटेल को शार्दुल ठाकुर की जगह खेलने का मौका मिला है. शार्दुल ठाकुर सीरीज के पहले मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. वह पहले वनडे में टीम इंडिया की ओर से विकेट हाल ना करने वाले इकलौते गेंदबाज थे.
अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में चार मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 264 रन बनाए और वह विराट कोहली (297 रन) के बाद भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. अक्षर पटेल को इस शानदार खेल के चलते ही रोहित ने टीम में जगह दी है. अक्षर पटेल इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 49 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 56 विकेट और 381 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा.
धमाकेदार ख़बरें
