
नई दिल्ली. ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद केएल राहुल उनको रिप्लेस करने के बडे़ दावेदार बन गए हैं. वनडे फॉर्मेट में नंबर-5 की पोजीशन पर केएल राहुल ने खुद को पूरी तरह से साबित किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आए. इस मैच में उन्हें बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया था और 5वें नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला था.
केएल राहुल के बल्ले से इस मैच में एक मैच विनिंग पारी खेलते हुए 91 गेंदों पर नाबाद 75 रन की पारी खेली. इस पारी में केएल राहुल के बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. वहीं, उन्होंने विकेटकीपिंग के दौरान एक शानदार कैच भी लपका.
साल 2022 दिसंबर से केएल राहुल को अभी तक वनडे में नंबर-5 की पोजीशन पर 7 बार खेलने का मौका मिला है. इन पारियों में उन्होंने 56 के शानदार औसत के साथ कुल 280 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे फॉर्मेट में नंबर-5 की पोजीशन पर अब तक का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 17 पारियों में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.
ऋषभ पंत को मैदान पर वापसी करने में अभी लंबे समय का इंतजार करना होगा. ऐसे में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में आगे भी खेलने का मौका मिल सकता.
धमाकेदार ख़बरें
