मुजफ्फरनगर। साकेत और ब्रह्मपुरी में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान द्वारा पशु डेयरियों के निरीक्षण के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। मंगलवार को नगर पालिका, पशु पालन, पर्यावरण एवं बिजली विभाग की चार टीमों ने डेयरियों की जांच पड़ताल को पहुंची। टीमों ने अपने-अपने विभागानुसार जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि इन विभागों की रिपोर्ट के आधार पर डेयरी संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। गोबर को नालियों में बहाना मोहल्ले वासियों के लिए परेशानी का सबब बना है। इस दौरान सभासद देवेश कौशिक एवं मोहम्मद खालिद आदि भी उपस्थित रहे।
केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान द्वारा सोमवार शाम को निरीक्षण के बाद मंगलवार को नगर पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी, पशुपालन विभाग ने से नीरज एवं पर्यावरण और बिजली विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से साकेत एवं ब्रह्मपुरी से जुड़े मोहल्लों में चल रही डेयरियों की जांच पड़ताल की। इस दौरान टीमों ने आठ डेयरियों की जांच पड़ताल की। टीम ने पशुओं के लिए पर्याप्त जगह, एवं गोबर निस्तारण एवं बिजली विभाग ने कमर्शियल कनेक्शन आदि होने की जांच पड़ताल की। इस दौरान कुछ लोगों का कहना था कि यह लोगों के रोजगार से जुड़ा है। इसलिए गोबर निस्तारण के लिए नगर पालिका को चाहिए कि वह गोबर उठाए। इसके लिए डेयरी संचालक भाड़ा भी देने को तैयार है। इन डेयरियों से एकत्रित होने वाले गोबर का इस्तेमाल नगर पालिका गोबर गैस प्लांट अथवा जैविक खाद आदि बनाने में कर सकती है। बताया जा रहा है कि उक्त विभागों की टीमे अपनी अपने रिपोर्ट तैयार कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपेगी । इसी के आधार पर डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान सभासद देवेश कौशिक, सभासद मौहम्मद खालिद, सभासद ऋतु त्यागी आदि भी उपस्थित रहे।